बोकारो में अवैध शराब फैक्ट्री पर छापेमारी किन्तु ओवर रेट पर विभाग चुप

– ओवर रेट में शराब बिक्री पर जिला उत्पाद विभाग ने धारण की चुप्पी। 

बोकारो : जरीडीह थाना क्षेत्र के तुपकाडीह में सोमवार को जिला उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध विदेशी शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी की। सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन और निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई में शराब बनाने की भारी मात्रा में सामग्री जब्त की गई।

बोकारो में ओवर रेट पर विभाग चुप्प

उपायुक्त विजया जाधव की इतनी सख्ती के बावजूद बोकारो में लगभग सभी शराब दुकानों पर सीना ठोक कर ओवर रेट लिया जा रहा है पर विभाग उस पर बात करने को बिलकुल तैयार नहीं है। जाने किस कारण ये दफ्तर में तो न्यूनतम समय देते हैं साथ ही इनके फ़ोन भी शांत रहते हैं। आयुक्त, सहायक आयुक्त आदि विभागीय अधिकारीयों को अपने काम के प्रति ईमानदार और गंम्भीर होने की नितांत आवश्यकता है। जनता को असली शराब मिले, जनता को ओवर रेट नहीं देना पड़े और झारखण्ड की सरकार को राजस्व की हानि न हो ; इन सभी की जिम्मेदारी और जवाबदेही उत्पाद विभाग की ही तो है।

टीम ने सुरेंद्र अग्रवाल के मकान और उसके पीछे बने कमरे व तहखाने से नकली विदेशी शराब बनाने की सामग्रियां बरामद की जैसे स्पिरिट: 40 लीटर (दो जार), नकली विदेशी शराब: 20 पेटी (180 लीटर), सामग्री: विभिन्न ब्रांडों के स्टीकर, खाली बोतलें, ढक्कन, और झारखंड सरकार के नकली लोगो। मामले में संलिप्त अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।

इस छापेमारी अभियान में निरीक्षक उत्पाद विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सन्नी विवेक तिर्की (सदर सह तेनुघाट), और महेश दास (बेरमो सह चंदपुरा) सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।

उपायुक्त के निर्देश पर हुई कार्रवाई : उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश के बाद यह छापेमारी की गई। इस कार्रवाई से जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page