वे़दांता ईएसएल स्किल स्कूल के छात्रों को मिली नौकरी, ऑफर लेटर समारोह आयोजित

बोकारो, 25 अगस्त 2025:
वे़दांता ईएसएल स्टील लिमिटेड की सीएसआर पहल वे़दांता ईएसएल स्किल स्कूल में सोमवार को एक विशेष अवसर मनाया गया। फील्ड टेक्नीशियन और होम अप्लायंसेस रिपेयरिंग (एमएसटी) ट्रेड के पहले बैच के 25 छात्रों को सफल प्रशिक्षण पूरा करने के बाद नौकरी के ऑफर लेटर प्रदान किए गए।

इन सभी छात्रों को आमधने प्रा. लि., नोएडा (Aamdhanae Pvt. Ltd.) में आकर्षक पैकेज पर नौकरी मिली है। ऑफर लेटर समारोह में छात्रों और उनके परिजनों के चेहरे पर खुशी और गर्व झलक रहा था।

    

इस मौके पर ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीएफओ श्री आनंद दुबे और सीएसआर हेड श्री कुणाल दरिपा मौजूद रहे। श्री दुबे ने छात्रों को मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ करियर की नई शुरुआत करने की प्रेरणा दी। वहीं, श्री दरिपा ने इस उपलब्धि को स्किल डेवलपमेंट और युवा सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

नौकरी का ऑफर लेटर पाकर छात्रों ने अपने भावुक अनुभव साझा किए और संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह का समापन फ्लैग वेव-ऑफ के साथ हुआ, जब सभी छात्र उत्साह और उमंग के साथ नोएडा के लिए रवाना हुए।

प्रोजेक्ट के बारे में:
वे़दांता ईएसएल स्किल स्कूल एक आवासीय प्रशिक्षण केंद्र है, जहाँ युवाओं को रोजगारपरक ट्रेनिंग दी जाती है। यहाँ सोलर पीवी इंस्टॉलर, फील्ड टेक्नीशियन और फूड एंड बेवरेज सर्विस जैसे कोर्स संचालित किए जाते हैं। अब तक 673 छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जिनमें से 500 से अधिक छात्रों को सफलतापूर्वक रोजगार मिल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page