बोकारो में गोंडवाना समर कैंप का उद्घाटन, ONGC महाप्रबंधक राम बहाल सिंह ने युवाओं को दिया प्रेरणा संदेश

बोकारो : ओएनजीसी बोकारो के महाप्रबंधक एवं अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के प्रतिनिधि राम बहाल सिंह ने 25 मई को गोंडवाना समर कैंप का शुभारंभ ध्वजारोहण कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत गोंडी परंपरा के अनुसार भूमक संघ के अध्यक्ष देवनंदन प्रधान और शशि प्रधान की अगुवाई में छह कुली देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना से हुई, जिसमें जिले के 18 गोंडी धर्मगुरु शामिल हुए।

कैंप में शामिल बच्चों और युवाओं को सात टीमों में बांटकर परेड और मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया। मुख्य अतिथि राम बहाल सिंह ने अपने संबोधन में शिक्षा, आत्मनिर्भरता और संगठन की अहमियत पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के तीन मूल मंत्र — शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो — आज भी समाज को आगे बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि संघर्ष हिंसा से नहीं, बल्कि शिक्षा के बल पर होनी चाहिए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के पूर्व ब्रांच मैनेजर देवनंदन प्रधान ने कहा कि समाज को सशक्त और जागरूक बनाने के लिए उच्च स्तरीय शिक्षा और वैश्विक सूचनाओं से जुड़ना आवश्यक है। बालसिंह प्रधान ने कहा कि समाज का विकास उसकी सोच पर निर्भर करता है।

विकास मंच के अध्यक्ष रामचंद्र मांझी, मुखिया सुनीता देवी, पूर्व प्रमुख माधुरी देवी, हीराधर मांझी समेत अन्य वक्ताओं ने शिक्षा, खेल और नेतृत्व क्षमता के विकास पर अपने विचार साझा किए।

गोंडवाना विकास मंच के संरक्षक कमलेश्वर मांझी ने शिविर की रूपरेखा, उद्देश्यों और उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 30 मई को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शिविर का समापन युवा सम्मेलन के रूप में होगा।

झारखंड, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से आए 500 से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी से यह आयोजन प्रेरणादायक बन गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जयनंदन मांझी, दीपक मांझी, किश्वर मांझी, भुनेश्वर बेसरा, राधानंद बेसरा, त्रिभुवन भोय सहित कई सामाजिक संगठनों और मोहल्ला समितियों की अहम भूमिका रही।

You cannot copy content of this page