अमर्यादित आचरण पर कड़ा एक्शन, चिन्मय समेत चार स्कूल सहोदया समूह से निष्कासित

बोकारो: शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग और संस्थागत विकास को बढ़ावा देने वाली संस्था डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स, बोकारो ने एक बड़ा फैसला लेते हुए चिन्मय विद्यालय, माउंट सियोन स्कूल, द ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल और रेनबो पब्लिक स्कूल को समूह से निष्कासित कर दिया है। यह निर्णय कोर कमेटी की शुक्रवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।

निर्वाचन के दौरान इन विद्यालयों के प्रतिनिधियों द्वारा अनुशासनहीन और स्वार्थपूर्ण व्यवहार किया गया। 19 जून को गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर-5 में सहोदया की कार्यकारिणी समिति के चुनाव आयोजित किए गए थे, जहां इन स्कूलों के प्रतिनिधियों ने न केवल निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा डाली, बल्कि संविधान और नियमों की अवहेलना भी की।

कोर कमेटी के अनुसार, इन स्कूलों के प्रतिनिधियों ने नामांकन प्रक्रिया में अनियमितता की, स्वेच्छाचारिता दिखाई और संगठन के उद्देश्यों के विपरीत बयान दिए। कुछ ने तो सहयोगी संविधान को मानने से ही इनकार कर दिया, जिससे सहोदया की गरिमा और मूल्यों को ठेस पहुँची।

कोर कमेटी की बैठक में अध्यक्ष डॉ. ए. एस. गंगवार, उपाध्यक्ष सोमेन चक्रवर्ती, महासचिव विश्वजीत पात्रा, कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी की सहमति से निष्कासन का यह निर्णय लिया गया।

यह कदम साफ संकेत देता है कि सहोदया संस्था नियमों और शैक्षणिक अनुशासन से कोई समझौता नहीं करेगी

You cannot copy content of this page