हुनरमंद युवा, आत्मनिर्भर समाज: वेदांता ईएसएल ने मल्टी स्किल ट्रेनिंग बैच को किया सम्मानित

बोकारो : विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड ने मल्टी स्किल ट्रेनिंग कार्यक्रम के पहले बैच के 30 छात्रों को सम्मानित किया। इन छात्रों ने होम अप्लायंसेस रिपेयर कोर्स के तहत तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त किया और 10 जुलाई को अंतिम मूल्यांकन (असेसमेंट) के साथ सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा किया।

बोकारो स्थित कंपनी परिसर में आयोजित इस सम्मान समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण पिट्टा और सीएसआर प्रमुख कुणाल दरिपा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सीएसआर विभाग और सीड्स संस्था की टीम ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। अतिथियों ने छात्रों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि इस तरह के कौशल प्रशिक्षण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाते हैं।

छात्रों ने मंच से अपने अनुभव साझा करते हुए वेदांता ईएसएल और सीएसआर टीम के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल उन्हें तकनीकी ज्ञान से लैस कर सका, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया है।

कार्यक्रम केवल एक प्रशिक्षण सत्र का समापन नहीं था, बल्कि युवाओं के एक नए सफर की शुरुआत का संकेत था। इस अवसर पर वेदांता ईएसएल की सामाजिक प्रतिबद्धता भी सामने आई, जिसके तहत वह आसपास के ग्रामीण इलाकों में युवाओं को कुशल बनाकर आत्मनिर्भर समाज के निर्माण की दिशा में कार्य कर रहा है।

कुणाल दरिपा, सीएसआर प्रमुख, कहते हैं –

“हुनर सिखाना ही असली सेवा है। वेदांता ईएसएल हमेशा प्रयास करता है कि गांव के युवा कुछ नया सीखें और अपने पैरों पर खड़े हो सकें। हमें अपने छात्रों पर गर्व है और ऐसे प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page