ईएसएल स्टील लिमिटेड ने ‘प्रोजेक्ट शिक्षा’ के तहत दो नए लर्निंग सेंटर का उद्घाटन किया


बोकारो, 1 अगस्त 2025:
ईएसएल स्टील लिमिटेड ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) कार्यक्रम के अंतर्गत और अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (AIF) के सहयोग से झारखंड के ढंडाबर और सियालजोड़ी गांवों में दो नए लर्निंग रिसोर्स सेंटर (LRC) का भव्य उद्घाटन किया। यह पहल प्रोजेक्ट शिक्षा का हिस्सा हैजिसे पहले प्रोजेक्ट प्रेरणा के नाम से जाना जाता था। नाम में बदलाव के साथ यह पहल अब ग्रामीण शिक्षा में बदलाव लाने की एक नई सोच और प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

ये लर्निंग सेंटर “वन-स्टॉप एजुकेशन सेंटर” के रूप में तैयार किए गए हैंजहाँ बच्चों को बाल शिक्षा (ECE), आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान (FLN), STEM शिक्षाकंप्यूटर प्रशिक्षणअंग्रेज़ी बोलने का अभ्यासतथा सरकारी परीक्षाओं की तैयारी जैसी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलती हैं। इनका उद्देश्य बच्चों को एक ऐसा वातावरण देना है जो सीखने की जिज्ञासा और समग्र विकास को बढ़ावा दे।

धनडबार में उद्घाटन समारोह के दौरानईएसएल स्टील लिमिटेड के डिप्टी सीईओ और होल टाइम डायरेक्टर श्री रविश शर्मा ने कहा:
शिक्षा ही सबसे ताकतवर साधन है सशक्तिकरण का। ‘प्रोजेक्ट शिक्षा’ के ज़रिए हम ऐसा मंच बना रहे हैं जहाँ हर बच्चे को बराबरी से आगे बढ़ने का मौका मिले और उनका भविष्य उज्जवल बने।”

उन्होंने यह भी दोहराया कि ईएसएल अपने आसपास की समुदायों के प्रति हमेशा समर्पित है और यह मानता है कि आज का युवा ही आने वाला भविष्य है।

ढंडाबर कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
श्री रविश शर्माडिप्टी सीईओ एवं Whole-Time Director, ईएसएल स्टील लिमिटेड
श्री कुनाल दरिपा, CSR प्रमुखईएसएल स्टील लिमिटेड
श्री रोहित रजकमुखियाअलकुशा
श्री आनंद चौबेवार्ड सदस्य
श्री शेखर चौबेस्थानीय नेता

सियालजोड़ी कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
श्री जागेश्वर प्रसाद वर्माडायरेक्टर (स्टील)ईएसएल स्टील लिमिटेड
श्री कुनाल दरिपा, CSR प्रमुखईएसएल स्टील लिमिटेड
श्री संजय महतोवार्ड सदस्य
श्री बबलू महतोप्राचार्य, PSM सेकेंडरी स्कूल

ईएसएल सीएसआर एवं AIF के प्रतिनिधि:
इन केंद्रों के माध्यम से ईएसएल स्टील लिमिटेड ग्रामीण समुदायों को शिक्षा के ज़रिए सशक्त बनाने के अपने संकल्प को और मज़बूती दे रहा है। प्रोजेक्ट शिक्षा केवल शैक्षणिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं हैबल्कि यह बच्चों में आत्मविश्वासनेतृत्व और भविष्य के लिए तैयार होने की क्षमता विकसित करने पर केंद्रित है।

प्रोजेक्ट शिक्षा के बारे में:
प्रोजेक्ट शिक्षाईएसएल स्टील लिमिटेड और अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (AIF) की साझेदारी में चलाई जा रही एक शैक्षणिक पहल हैजिसका उद्देश्य ग्रामीण बोकारो के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक बेहतर पहुँच देना है। इस परियोजना के अंतर्गत लर्निंग रिसोर्स सेंटर (LRC) स्थापित किए जा रहे हैं। साथ ही, 12 नंदघर (आधुनिकीकृत आंगनवाड़ी केंद्र) को संचालनात्मक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इन प्रयासों से अब तक 958 बच्चों को लाभ मिल चुका हैजिनमें बुनियादी शैक्षणिक कौशल और समग्र विकास को बढ़ावा मिला है।

ईएसएल स्टील लिमिटेड के बारे में:
ईएसएल स्टील लिमिटेडझारखंड के बोकारो जिले के सियालजोड़ी गांव में स्थित एक अग्रणी स्टील उत्पादक कंपनी है। यह कंपनी 1.5 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) की क्षमता वाले एक ग्रीनफील्ड इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट का संचालन करती हैजहाँ पिग आयरनबिलेट्सटीएमटी बार्सवायर रॉड्सऔर डक्टाइल आयरन पाइप्स का उत्पादन किया जाता है। यह संयंत्र पर्यावरण मानकों का पूरी तरह पालन करते हुए अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता की सेवाएं और उत्पाद प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page