ईएसएल वॉकाथॉन 2025 : फिटनेस, एकता और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश

Powered By EmbedPress

बोकारो, 5 अक्टूबर 2025 (रविवार):

वेदांता समूह की इकाई ईएसएल स्टील लिमिटेड की ओर से आज बोकारो में “ईएसएल वॉकाथॉन 2025” का भव्य आयोजन किया गया। फिटनेसएकता और सामुदायिक भावना को समर्पित इस आयोजन में बोकारोवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ नया मोड़ से हुआ और समापन लाल बहादुर शास्त्री चौकसेक्टर 6 पर किया गया। लगभग 300 से अधिक प्रतिभागियों ने इस उत्साहपूर्ण वॉकाथॉन में हिस्सा लिया।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रवीण सिंह (डीएसपीचास) साथ ही ईएसएल स्टील लिमिटेड के डिप्टी सीईओ एवं पूर्णकालिक निदेशक श्री रवीश शर्मा ने वॉकाथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा :

 

हमारा उद्देश्य केवल फिटनेस तक सीमित नहीं है। ‘#RunForZeroHunger’ अभियान के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे देश का कोई भी बच्चा भूखा न सोए।”

 उन्होंने आगे बताया कि वेदांता समूह ने एक अनोखे मोबाइल ऐप से साझेदारी की हैजिसके जरिए लोग चलने या दौड़ने से भी समाज में योगदान दे सकते हैं। हर किलोमीटर के साथअनिल अग्रवाल फाउंडेशन के माध्यम से नंद घर पहल के तहत एक बच्चे के लिए एक भोजन प्रदान किया जाता है। इस तरह हर कदम दया और सेवा का प्रतीक बन जाता है।

 यह पहल देशव्यापी ‘#RunForZeroHunger Campaign’ का हिस्सा हैजो पिछले 5 वर्षों से दिल्ली हाफ मैराथन से जुड़ा हुआ है।

 इस वर्ष का मुख्य आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

 पिछले वर्ष वेदांता समूह ने करोड़ से अधिक भोजन प्रदान किए थे और इस वर्ष भी इसी लक्ष्य को दोहराने का संकल्प लिया गया है। केवल बोकारो स्थित ईएसएल इकाई ने अब तक 1,17,000 भोजन का योगदान दिया हैजो कर्मचारियों की सामाजिक प्रतिबद्धता और फिटनेस के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

 10 किलोमीटर की इस वॉकाथॉन में ईएसएल के कर्मचारियों ने ऊर्जावान भागीदारी दिखाई। वॉकाथॉन के विजेताओं की सूची इस प्रकार रही:

*प्रथम स्थान: लगन हास्ते (सिक्योरिटी विभाग)* *द्वितीय स्थान: रविंद्र कुमार पांडे (सिक्योरिटी विभाग)* *तृतीय स्थान: जोसे एस. एल. (सिक्योरिटी विभाग)*

 कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री चंदन दुबे (ऑफिसर-इन-चार्जचिरा चास) उपस्थित रहे। साथ ही ईएसएल के वरिष्ठ नेतृत्व टीम के सदस्य:

श्री आशीष भारद्वाज (मुख्य वाणिज्य अधिकारी)सुश्री श्यामली मिन्ज़ (सीएचआरओ)श्री संजय सिन्हा (हेड–पीआर एवं स्टेकहोल्डर मैनेजमेंट)श्री अनुप सिंह नागी (डिप्टी डायरेक्टर–आयरन मेकिंग)श्री संजीव तिवारी (डिप्टी डायरेक्टर-डीआईपी)श्री सुकांता बिस्वाल (हेड-बिजनेस कंट्रोलर)श्री दुर्गा प्रसन्न पांडा (डिप्टी डायरेक्टर–सेंट्रल इंजीनियरिंग) एवं श्री जगेश्वर प्रसाद वर्मा (डिप्टी डायरेक्टर-स्टील) भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और सभी प्रतिभागियों के उत्साह एवं समर्पण की सराहना की।

 कार्यक्रम का समापन जोशएकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना के साथ हुआ। सभी प्रतिभागियों ने एक स्वर में संदेश दिया:

सच्ची सफलता वही हैजब हम फिट रहें और समाज की सेवा करें।”

Powered By EmbedPress

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page